कोरोना संक्रमण की वजह से हालात कुछ ऐसे ही हो गए हैं, इस कारण से परीक्षा का आयोजन भी कड़ी सुरक्षा के बीच किए गए निहायत जरूरी हो गया है। लिहाजा NEET की परीक्षा को संगीनों के साए में आयोजित किए जाने वाले यथोचित जीवन है।
कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट -2020) 13 सितंबर रविवार को होगी। परीक्षा में प्रवेश होगा। इसके लिए रायपुर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 12500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स को केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने निशुल्क बसों का इंतजाम किया है। यह 20 स्थानों से उपलब्ध होगा।
नीट के माध्यम से ही देश के प्रमुख संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। कोरोना को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष दिशानिर्देश जारी किया है। परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। वहीं इनविजिलेटर को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटरीज़ करना।
केंद्र पर सुरक्षा के उपाय
- केंद्र में फेस कवर्स, फेस, सप्ताह सैनिटाइजर, थर्मल गन, सोडियम हाइपरक्लोराइड, साबुन / ब्रांड वॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर, डके हुए डस्टबिन
- स्टूडेंट्स को पूरे समय तक पूछे जाने वाले पड़ना होगा आपस में किसी भी तरह की स्टेशनरी या पानी की बोतल शेयर नहीं करेंगे।
- पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट में क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट लेने और देने के दौरान हाथ सैनिटरीज़ करने होंगे।
- पेपर्स जमा होने के 72 घंटे बाद ही आंसर-शीट्स के बिंदास खोले जाएंगे।
रखना होगा खास रखने
NEET परीक्षा के लिए पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। हालांकि केंद्र पहुंचने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी के अनुसार अभ्यर्थियों को अलग-अलग केंद्र के लिए अलग-अलग स्थानों से बसों की सुविधा मिलेगी।