ग्वालियर लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान से एक दिन पूर्व ग्वालियर जिले के कलेक्टर एवं एसपी की निगरानी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों के लिए एवं का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कई लोगों को मतदान किट वितरित करते हुए सफल और शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश दिए, मतदान केंद्रों के सुरक्षा के लिए 7000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
read more : CG ELECTION 2023 : छग में 70 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था दो हिस्सों में की गई है फर्स्ट हाफ में उन लोगों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है जिनकी बसें दूर विधानसभा क्षेत्र डबरा भितरवार ग्रामीण क्षेत्रों में जानी है उनकी बसें भी तेजी से निकल रही हैं। सेकंड हाफ में उन लोगों को वितरण किया जा रहा है जो शहरी और नजदीक क्षेत्र हैं। ग्वालियर विधानसभा ग्वालियर पूर्व और दक्षिण उनको भी वितरण शुरू हो चुका है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं एवं बुजुर्गों को इंतजार ना करना पड़े इसके लिए भी विशेष तरह की व्यवस्थाएं की गई है ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं साथी ही मतदान केंद्रों केदो पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिलाएं दिव्यांग एवं बुजुर्गों को इंतजार ना करना पड़े कुछ इस प्रकार की व्यवस्था बना कर रखें। उन्होंने बताया कि तकरीबन 100 ऐसे खास आदर्श मतदान केंद्र है जहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं परिपूर्ण है इसके अलावा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
मतदान पर पूर्ण हो उसके लिए 1662 मतदान केंद्र बनाए गए
वहीं वितरण केंद्र पर मौजूद ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि तकरीबन 7 000 के पुलिस बल के बीच मतदान पूरी सुरक्षात्मक रूप से कराया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के व्यवस्थाएं और मतदान पर पूर्ण हो उसके लिए 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसी ने बताया कि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए बीएसएफ की टुकड़ियों भी तैनात रहेगी। इस दौरान पूरे जिले में तकरीबन 200 मोबाइल भी घूम घूम कर अपनी तैनाती दर्ज कराएंगी ताकि कोई भी न्यूज़ सेंस क्रिएट न हो। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में हम ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी करवाएंगे जहां पर घनी बस्तियां और आबादी है वहां मतदान केदो की निगरानी ढूंढ के माध्यम से भी की जाएगी।