मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Elections 2023) की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान शुरू हो गया है ।
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां सत्ता के लिए मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. मध्य प्रदेश में कम से कम 5,60,60,925 मतदाता 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदान के लिए 2,049 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं.
बुधनी सीट पर बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रम मस्तल खड़े हैं. 2008 में शिवराज सिंह चौहान ने यहां से चुनाव जीता था. इस बार भी उनकी जीत तय मानी जा रही है. शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसी विधानसभा सीट से 2018 का चुनाव जीते थे. एक बार फिर वह यहीं से मैदान में हैं. इनके खिलाफ कांग्रेस के अवधेश नायक ताल ठोक रहे हैं.