रायपुर। राज्य में कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बैठक में अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये थे। आज शनिवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारीयों के साथ मेकाहारा अस्पताल का औचक निरिक्षण किया।
इस दौरान मरीज़ों के लिए बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर , भोजन सहित आने वाले समय में नए मरीज़ों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और इसकी समीक्षा की है।
मेकाहारा के निरक्षण के पहले मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कलेक्टर, एसएससी, सहित स्वास्थ्य अधिकारों के साथ सर्किट हाउस में बैठक ली थी. इस दौरान छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बेहतर उपचार समेत अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर मुख्य सचिव आरपी मंडलके साथ रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन , रायपुर एसएसपी अजय यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मेकाहारा पहुंचे हुए हैं।