कोरबा : CG Assembly Elections 2023 : जले के कुसमुंडा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन के खराब होने से मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ा। क्षेत्र के 65 नंबर बूथ में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई थी।सब कूछ ठीक ठाक चल रहा था। इस बीच सुबह करीब दस बजकर 11 मिनट पर मशीन में तकनीकी खराब आ गई जिसके कारण वोटिंग की प्रक्रिया रुक गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत, मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही पीठासीन अधिकारी टेक्निशियन के साथ मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक वोटिंग की प्रक्रिया रुकी रही। इस दौरान मतदाताओं की लंबी कतार मौके पर लग गई थी। सुधार कार्य होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।