छठ पूजा को लेकर गुलौआ चौक स्थित है कछपुरा तलाव पर छठ पूजा समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है जहां पर व्रतधारी महिलाओं के लिए पूजन स्थल सहित अन्य सुविधाओं के लिए आयोजकों द्वारा आज निरीक्षण किया गया और तैयारी का जायजा लिया गया ।
read more : Chattisgarh News :दो नए जिलों की सौगात के साथ छत्तीसगढ़ हुआ 33 जिलों का. जो कहा वो किया
वहीं आयोजन को नहीं बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा छठ पूजन पर बुलावा तालाब में पूजन की व्यवस्था की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में व्रत धारी लोग पहुंचते हैं इस वर्ष लगभग 4 से 5000 लोगों की सम्मिलित होने की अनुमान है
छठ पूजा की तिथि और मुहूर्त
इस वर्ष छठ महापर्व का आरंभ 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ होगा। 19 नवंबर को पूरी पवित्रता के साथ महिलाएं खरना के दिन व्रत रखकर प्रसाद बनाएंगी। 19 नवंबर को घाट पर पहुंचकर व्रती पूजा-अर्चना करते हुए सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य देंगे, तो वहीं 20 नवंबर की सुबह एक बार फिर घाट पर पहुंचकर उदय होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद निर्जला व्रत का पारायण करते हुए व्रत खोला जाएगा।