सनावद। Chhath Puja 2023 : छठ पर्व के तीसरे दिवस महिलाओं ने अस्त होते सूर्य की पूजा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद माँगा। रविवार शाम को अस्त होते सूर्य की आराधना करने के लिए महिला-पुरुष नर्मदा किनारे नावघाटखेडी स्थित तट पहुंचे। सभी ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर सूर्यदेवता को अर्ध्य देकर पूजा की।
इन्हें भी पढ़ें : Chhath Puja 2023 : रायपुर के महादेव घाट में डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मनाया छठ महापर्व, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पुरुष सिर पर रखी टोकरी में फल, मुली, गन्ना एवं ठकुआ इत्यादि रखकर चल रहे थे। वही महिलाए हाथो में आरती की थाल लिए आगे बढ़ रही थी। जैसे ही सूर्यदेव अस्त होने के करीब पहुंचे। महिलाए थाली एवं कलश लेकर नर्मदा के जल में खड़े होकर पूजा करने लग गई। इस दौरान महिलाओं ने सूर्यदेव को जल भी चढ़ाया। जब तक सूर्यदेव पूरी तरह से अस्त नही हुए महिलाए पानी में ही खड़े रही।
इसके बाद महिलाओं ने घाट पर नर्मदा जी का पूजन कर दीपदान भी किया। व्रतधारी महिलाओ ने बताया की सोमवार सुबह उदय होते सूरज की आराधना के साथ पर्व का समापन होगा।