रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का निरिक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा है कि वह आगामी दिनों में किस तरह से तैयार रहना है, उसके लिए व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
निरिक्षण के दौरान उन्होंने ने बस्तर, मुंगेली और कई जिलों के कोविड पेशेंट से बात-चीत की और इस चर्चा में वह संतुष्ट हुए। मंडल का कहना है कि सभी का बेहतर इलाज हो रहा है। आगे कोविड मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार इंतजाम कर रही है।
रायपुर और विभिन्न जगहों बढ़ रहे कोविड पेशेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर मंडल ने जवाब दिया कि प्रदेश में तेजी से जांच की संख्या बढ़ रही है, यही वजह है कि मरीजों में भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है, मौत के बढ़ते आंकड़े पर मंडल ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से बहुत कम है, प्रदेश का आंकड़ा.. हमारी पूरी कोशिश है कि मृत्यु दर कम आये।