जगदलपुर। सुकमा जिले के थाना भेजी क्षेत्र में नक्सलियों की होने की सुचना थी. पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफतला हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सलियों मौके से खदेड़ दिया. नक्सली कैम्प से पुलिस को भारी मात्र में कारतूस, बारूद, विस्फोट सामग्री , दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया. यह कार्रवाई ग्राम एंटापाड़ के जंगल में हुई.
इस मुठभेड़ में बरामद दस्तावेजों के अवलोकन के दौरान यह खुलासा हुआ कि माओवादियों को लॉकडाउन के दौरान सामानों की सप्लाई में बहुत दिक्कत हुई है तथा कई-कई जगहों में नक्सलियों को खाने-पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह खुलासा बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने किया.
उन्होंने बताया कि 21 मार्च को मिनपा के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस के 17 जवान शहीद हो गए. इस घटना की माओवादियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बटालियन नं. 01 के 03 माओवादियों मुठभेड़ में मारा जाना स्वीकार किया गया था, लेकिन जब्त दस्तावेजों के अनुसार जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 12 एवं पश्चिम एरिया कमेटी के 11 कुल 23 मिलिशिया व माओवादी कैडरों के मारे जाने की जानकारी मिली है. सुकमा पुलिस द्वारा इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है.
गौरतलब है कि सीपीआई माओवादी द्वारा नक्सल शहीदी सप्ताह में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में वर्ष 2019-20 में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कुल 52 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी दी गई है.