पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लांयचा गांव के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है।पटेल परिवार गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे।जो स्नान कर घर बापिस आ रहे थे।कि कर्वी जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बस में पटेल परिवार की बुलेरो कार टकरा गई।जिसमें भीषण सड़क हादसा हो गया।और इस हादसे में एक ही परिवार के माता,पिता,पुत्र,पुत्री,नाती सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।जिसकी खबर लगते ही समूचे जिले में शोक की लहर फैल गई।
read more: CG ACCIDENT NEWS : ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लांयचा गया के निवासी प्रताप पटेल अपने परिवार के साथ प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए बीती रात्रि रवाना हुए थे।जिन्होंने मंगलवार की सुबह गंगा स्नान किया और वहां से अपनी बुलेरो कार में सवार होकर अपने घर के लिए बापिस आ रहे थे।कार कुल 11 लोग सवार थे।जो दोपहर करीब 1 बजे कर्वी जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बस से टकरा गई।और भीषण सड़क हादसा गया।जिसमें प्रताप पटेल(35)प्रताप की पत्नी अशोका पटेल(30) पुत्री आकांक्षा पटेल(08)बेटा सनत पटेल(10) पिता आनंदी पटेल(55) की मौत हो गई।वहीं एक तांत्रिक जगदीश कुशवाहा निवासी अतर्रा उप्र की भी मौत गई।इस घटना के बाद समूचे जिले में शोक की लहर है।
खेती व किराना दुकान चलाता था मृतक प्रताप पटेल,
एक समान्य परिवार से आने वाले प्रताप पटेल अपने माता पिता सहित अपने परिवार का इकलौता सहारा थे।जो किराना दुकान व थोड़ी खेती कर अपने परिवार का पालनपोषण करते थे।लेकिन एक साथ यह परिवार इस तरह एक साथ हादसे का शिकार हो जाएगा।किसी ने सोचा नही था।