गरियाबंद शहर से लगे रिहायशी इलाके में आज एक बार फिर तेंदुआ दिखा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत है।, गरियाबंद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 रावणभाटा इलाके कल बीती रात तेंदुआ देखा गया है , इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार कल बीती रात तक़रीबन 11:30 बजे आवारा कुत्तो के ज़ोर से भौंकने की अवाज से वार्ड नंबर 7 रहने वाले व्यवसायी मकान मालिक की नींद खुली और जब उसने सीसी टीवी कैमरे ख़ूँख़ार तेंदूए को मकान के बाउंड्रीवाल में विचरण करते देखा तो भौचक्का रह गया सीसी टीवी कैमरे के फुटेज पुलिस और वन विभाग को सौंपे है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही वहा रहने वालों को अलर्ट किया है कि कालोनी के पीछे जंगल में ना जाए।
रावणभाटा में रहने वाले व्याशयी विकास साहू ने बताया कि तेंदुआ उनके घर के पीछे तरफ पहले भी दिखा था। एक हफ़्ते पहले तेंदुए ने घर से एक बछड़े को ज़ख़्मी भी कर चुका है जिससे उसकी मृत्यु भी हो गई उन्होंने बताया कि रावणभाटा कालोनी में तेंदुआ के आ जाने से पड़ोसियों में दहशत बनी हुई है, आलम यह है कि लोग अब अपने घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए, जिससे कि वहां रहने वाले लोगों को खौफ से निजात मिले।
वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्रकार ने ग्रैंड न्यूज़ की टीम को बतलाया रावणभाटा के पास रहने वालों को अलर्ट किया है।उन्होंने कहा घर के पीछे जंगल है और कई बार तेंदुआ पानी ता भोजन के तलाश में रिहासी इलाक़े में विचरण करते आ जाते है कल रात तेंदुआ देखा गया है।इस बात की सूचना अभी उन्हें मिली है और इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। वन विभाग ने वहां रहने वालों को अलर्ट करने के साथ ही, तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी है साथ ही पूरे इलाक़े में आज रात से हमारी टीम ग़स्त भी करेगी