जबलपुर के अधारताल में स्तिथ अम्बे फर्नीचर की दूकान में आग लगने से दूकान में रखा सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की खबर लगते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को रवाना किया गया। आग लगने से दूकान में रखा लगभग तीन लाख रुपये का सामान जल गया।
दमकल विभाग का कहना है की अधारताल में ही कुछ महीने पहले खंडेलवाल फर्नीचर की दूकान में आग लगी थी जिस कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी थी। दमकल विभाग ने पिछली स्तिथि को देखते हुए तीन गाड़िया मौके पर भेजी और आग पर काबू पा लिया। दूकान संचालक का का कहना है की मंगलवार को दूकान बंद थी और किसी ने आग लगने की सुचना दी सूचना मिलने के बाद मौके पर जब देखा तो दूकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।