जबलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में पांच करोड़ रुपये की फाइल की नोट शीट गायब करने के मामले सामने आया है, कलेक्टर ने अधीक्षक सहित तीन लोगो को सस्पेंड कर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस ने जिला कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक ब्रजेश ठाकुर ,शुभम यादव और शैमिल पटेल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि गणतंत्र दिवस पर 25 और 26 जनवरी को जबलपुर में भारत पर्व का आयोजन ग्वारीघाट में किया गया था। कार्यक्रम ‘इवेंट कंपनी मेसर्स एक्सीलेंसी एंटरटेंमेंट प्राईवेट लिमिटेड भोपाल’ द्वारा कराया गया था। भारत पर्व आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से 5 करोड़ 25 लाख 8 हजार 687 रुपये की मांग की गई थी। शासन द्वारा 4 करोड़ 60 लाख 47 हजार रुपये दो किश्तों में विभाग को प्राप्त भी हो गए। विभाग द्वारा 65 लाख 36 हजार 687 रूपये की अतिरिक्त मांग अक्टूबर माह में की गई थी। अतिरिक्त राशि की मांग की फाइल नोटशीट सहित कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक को दी गई थी। 16 अक्टूबर को जब नोटशीट विभाग द्वारा अधीक्षक कार्यालय से मांगी गई तो नोटशीट फाइल से गायब थी। गायब नोटशीट की शिकायत कलेक्टर सौरभ सुमन से की गई। कलेक्टर ने एक जांच टीम बनाकर इसकी जाँच करवाई। जांच में कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य दो दोषी पाए गए। दोषियों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया और उनकी FIR ओमती थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने सभी दोषी लोगो की FIR दर्ज की और मामले की जांच में जूट गई है।