ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BREAKING NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) की पनौती (Panauti) मोदी वाली टिप्पणी और ‘जेबकतरे’ (pickpockets) तंज को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में गुरुवार (22 नवंबर) को शिकायत की थी, जिसके बाद भारत चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है, और उनसे 18 घंटे के अंदर 25 नवंबर तक जवाब मांगा है।
बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा था, सौंपे गए अपने ज्ञापन में भाजपा ने कहा था कि, ‘हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और उनके खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाए।’
इस ज्ञापन में कहा गया है, ‘अन्यथा, यह चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।’
राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। आम तौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति के लिए बोला जाता है जो बुरी किस्मत लाता है। अग्रवाल ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें ‘विवेकहीन और मूल्यहीन’ राजनेता बताया और कहा कि विश्व के नेता मोदी का सम्मान करते हैं। भाजपा ने राहुल की टिप्पणी को शर्मनाक और अपमानजनक करार दिया है। साथ ही राहुल से माफी मांगने को कहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चुनावी रैली में कहा था कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। यह दुर्भाग्य से जुड़ा शब्द माना जाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपना असली रंग दिखा दिया है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।