रायपुर। SPORTS NEWS : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पं रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस मेंन एंड वुमेन्स टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 24 नवम्बर को वी आई पी क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के रेफ़री ओडिसा के प्रबीन कुमार नायक, व्हाइट बेज रेफ़री एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेंस एवं वुमेन्स टीम इवेंट के सेमीफाइनल मैचेस खेले गए जिसमे पं रविवि की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जाधव पुर यूनिवर्सिटी को सीधे 2-0से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में रविवि की उर्वशी बंजारे ने जाधव पुर की रियाना रॉय को 6-1,6-0 से हराकर रविवि को 1-0 की बढ़त दिलाई दूसरे संघर्ष पूर्ण सिंगल्स में में मेघा बंजारे ने ईवा साह को 6-4,3-6,6-0से हराकर रविवि की टीम को फायनल में प्रवेश दिलाया। दूसरे सेमीफाइनल में केआईआईटी भुवनेश्वर ने सेंचुरियन विवि को 2-0से हराकर फायनल में पहुची। मेंस सेमीफाइनल में रविवि की मेंस टीम जाधपुर से 2-0 से हर गयी एवम दूसरे सेमीफाइनल में केआईआईटी ने एम जी काशी विद्यापीठ को 2-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर संजय शुक्ला ,डॉ रामानन्द यदु , डॉ प्रमोद मेने , रूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ कर्मिष्ट शम्भरकर, ज्ञानेंद्र भाई उपस्थित थे विजेताओं को पुरस्कृत पं रविवि के कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ला करेंगे वही विशेष अतिथि के रूप में चेयरमैन वी आई पी क्लब राकेश पांडे उपस्थित रहेंगे यह जानकारी डॉ विपिन चंद्र शर्मा संचालक शारी शिक्षा पं रवि विवि एवम आयोजन सचिव ने एक विज्ञप्ति में दी।