शुजालपुर : MP NEWS : ड्रोन केमरे का ये नजारा शुजालपुर का है, जहा 180 लीटर तेल से खेल मैदान पर रोशन हुए 11 हजार दीपक से जगमगाते खेल मैदान पर लोग आकर्षक रांगोलियो पर सेल्फी लेने जमा हुए।
दरअसल, गुरुवार रात को शुजालपुर में देवउठनी एकादशी पर शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय का खेल मैदान 11 हजार दीपक की रोशनी से जगमग हुआ। शुजालपुर के जेएनएस महाविद्यालय के खेल मैदान पर शहर के 500 से अधिक युवा प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं में शारीरिक फिटनेस की तैयारी के साथ ही नियमित व्यायाम के लिए आते हैं।
कॉलेज के खेल शिक्षक देवेंद्र कुंभकार के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत व मिलेट अभियान के तहत खेल मैदान को दीपक से संवारने के लिए 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लगातार 16 घंटे तक मेहनत की। 400 मीटर का रनिंग ट्रेक, हैंडबॉल, फुटबॉल, ओपन जिम केंपस के साथ ही पूरे मैदान में आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित संदेश देती आकर्षक रंगोलिया दीपक की जगमगाती रोशनी में खिलाड़ियों की इस अनूठी दिवाली में आकर्षण का केंद्र रही। शाम 7 बजे आकर्षक आतिशबाजी भी की गई।
इस आयोजन में खेल प्रेमियों के परिवार बड़ी संख्या में खेल मैदान पर पहुंचे और आयोजन की सराहना करते हुए रंगोलियो पर सेल्फी लेते हुए नजर आए। आयोजन की विशेषता यह रही कि खिलाड़ियों ने दीपक से मैदान को सजाने के साथ ही सूर्योदय से पहले मैदान को पूरी तरह स्वच्छ करने की प्री प्लानिंग करते हुए इस आयोजन को संपन्न किया।