रायपुर : RAIPUR CRIME : थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 महिला आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, सूरज सोना और पूनम सोना मूलतः उड़ीसा के निवासी है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी के 35 लाख 78 हजार के सामान बरामद किये है।
इन्हें भी पढ़ें :CG CRIME : दुकान से लाखो की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पौने दो लाख कैश जब्त
प्रार्थी नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। वह पिकनिक मनाने अपने फैमली के साथ बाहर गया हुआ था, रात दो बजे घर लौटने पर उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला, अंदर जाने पर घर में चोरी होना पाया गया। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी।
RAIPUR CRIME जिसके बाद साइबर और कोतवाली की टीम ने मामले की जांच करने पर घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हुआ। जिसके आधार पर जांच के दौरान एक आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा की जानकारी मिली। जांच करने पर आरोपी बालंगिर उड़ीसा में होना पाया गया। जिस पर टीम ने आरोपी को बालंगीर उड़ीसा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने बाकी साथी आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार की जानकारी दी। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया।
RAIPUR CRIME क्राइम एएसपी पीतांबर पटेल ने बताया कि, आरोपी सुनील सोना पूर्व में भी चोरी के कई मामले में अपराधी रह चुका है। उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1 लाख 65 हजार रूपये सोने के जेवरात तथा 3 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी पूजा कुम्हार के एफ.डी. खाता में जप्त रकम 1 लाख को फ्रिज्ड कराया गया है। आरोपियों से कुल 35 लाख 78 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया हैं।