मध्य प्रदेश। MP Election 2023 : कांग्रेस जहां अपने प्रत्याशियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनिंग देगी, तो वहीं बीजेपी भी अपने एजेटों को तैयार करने की तैयारी कर रही है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रमुख राजनीतिक पार्टी अब मतदान के बाद मतगणना की तैयारियों को लेकर एक्टिव हो गए हैं. इसी के तहत दोनों दल अपने प्रत्याशियों और उनके काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दे रहे हैं. मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट प्रत्याशियों के साथ काउंटिंग स्थल पर तैनात रहेंगे.
कांग्रेस (Congress) ने आज अपने सभी प्रत्याशियों को मतगणना की ट्रेनिंग देने के लिए राजधानी भोपाल बुलाया है. दो शिफ्ट में कांग्रेस के प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट की ट्रेनिंग होगी. हालांकि बड़े नेता इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उनके काउंटिंग एजेंट वहां पर ट्रेनिंग लेने के लिए मौजूद रहेंगे. पिछले लंबे समय से कांग्रेस के नेता EVM में गड़बड़ी की शिकायत कई बार कर चुके हैं, इसलिए अपने काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग के बाद जिला स्तर तक बारीकियां सिखाने के लिए ख़ासतौर से कांग्रेस काम कर रही है. ट्रेनिंग लेने के बाद यह एजेंट अपने-अपने विधानसभा कार्यालय में जाकर सभी बूथ कार्यकर्ताओं को मतगणना की बारीकियां सिखाएंगे.काउंटिंग के दिन ख़ास तौर से कमलनाथ (Kamal Nath) और उनकी विशेष टीम भी सभी जगह पर विशेष निगरानी बनाए रखेगी।
बात अगर सत्ताधारी दल बीजेपी की जाए तो BJP भी काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग देने में पीछे नहीं है. आज प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा एजेंट और प्रत्याशियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हुए नज़र आएंगे. जहां-जहां भी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी उनकी ज़िम्मेदारी रहेगी कि आगे कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट को भी उस ट्रेनिंग से अवगत करवाया जाए. जिला और विधानसभा स्तर पर बीजेपी बारीकी से तैयारियों में जुटी हुई है।