सागर। MP NEWS : एमपी के सागर जिले मे एक कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह कुर्मी का शव सड़क किनारे कार के नीचे पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया। और एफएसएल के आने तक शव उठाने नहीं दिया।
एमपी के सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढेमना गांव के पास सड़क किनारे एक कार के नीचे कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह कुर्मी 45 वर्षीय का शव मिला। शव देखने में सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों ने राजनैतिक द्वेष के चलते हत्या की आशंका जाहिर की है। दरअसल मृतक राजेन्द्र अपनी कार से रात लगभग 10 से 11 के बीच खुरई से गांव लौट रहे थे। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। सुबह उनका शव गांव से कुछ दूरी पर खुरई के रास्ते में सड़क किनारे स्वयं की कार के नीचे दबा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि यदि सड़क दुर्घटना होती तो शव कार के ठीक नीचे कैसे आ जाता। कार के अंदर होना चाहिये। घटना स्थल पर दो कारों के पहियों के निशान होने की बात भी बताई जा रही है। शहरी और देहात थाना पुलिस ने पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझाईष देने की कोशिश की लेकिन गांव वाले जांच की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम किया। सूचना मिलते ही खुरई से कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा राजपूत बीना, प्रत्याशी निर्मला सप्रे सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। रक्षा राजपूत ने भी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने से मना कर रही है।