रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय तेलंगाना दौरे से वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की.
read more: CM BAGHEL Telangana Visit:आज तेलंगाना में गरजेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री ने कहा की तेलंगाना में सारे दल के स्टार प्रचारक पहुँचे हुए हैं ज़बर्दस्त वहाँ चुनावी सभा और कश्मकश हैं इस समय तो निश्चित रूप कांग्रेस का ज़बरदस्त माहौल हैं खरगेसाहब प्रियंका राहुल जी सभा ले रहे हैं जो रुझान दिख रहा हैं वह कांग्रेस के पक्ष में हैं । बारिश के संभावना को देखते हुए कलेक्टर के आदेश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की यह ज़रूरी बारिश होती हैं तिरपाल कवर वग़ैरह लगाए खाद्य मंत्री सामने हैं समीक्षा कर लें।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने वाले बयान पर कसा तंज
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने वाले बयान पर तंज कसते हुए पलटवार किया. सीएम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की वजह से सभी कर्मचारी पहले से ही दबाव में है. बीजेपी अब जबरदस्ती क्यों नौटंकी कर रही है
चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकार से हुई चर्चा
चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकार से हुई चर्चा को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की उनको एक पत्रकार ने पूछा था की कविता तेलंगाना की मुख्यमंत्री की पुत्री हैं id के नोटिस देने के बाद क्यों नहीं तो कार्यवाही क्यों की गई इससे समझा जा सकता हैं की भाजपा और वीआरएस संबंध कैसे हैं ये वहाँ भारतीय जनता पार्टी पूरी ताक़त लगाई हैं कांग्रेस के वोट विभाजित हो और बीआरएस की सरकार बन सके ये तेलंगाना की जनता जान चुकी हैं
राहुल के दो प्यार- एक इटली, दूसरा मोदी के साथ हार पर बोले CM
असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को कहा हैं की राहुल गांधी खाम-खां मेरे पीछे पड़े हैं आप। राहुल के दो प्यार- एक इटली, दूसरा मोदी के साथ हार इसको लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की उनके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं होगी मूर्खों के सरताज बोलते हैं जनता बोलती हैं उनको राहुल जी बोल दे तो कार्यवाही हो जाता हैं