छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. साल के आखिरी महीने के पहली तारीख यानी 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा मुकबाला होने जा रहा है. 5 मैचों के टी 20 सीरीज का चौथा मैच नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
आज सुबह 11 बजे सुबह से स्टूडेंट टिकिट बिक्री की जा रही है। इसकी तैयारी इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में पूरी हो चुकी है। छात्र अपना परिचय पत्र दिखा एक टिकिट प्राप्त कर सकते है। समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक टिकिट वितरण किया जाएगा।
25 हजार रुपये में मिलेगी कॉरपोरेट बॉक्स की टिकट
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच की टिकट के दाम 3500 रुपये से शुरू है. इसके बाद बाद टिकटों के दाम 2000,2500 रुपये तक होंगे. इसके साथ लोअर स्टैंड के लिए 4000,5000 ,7500 रुपये के टिकट मिलेगी. इसके अलावा अलग अलग कैटेगरी में टिकट के दाम भी तय किए गए है. इसके अनुसार सिल्वर कैटेगरी की टिकट 10 हजार रुपये, गोल्ड 12 हजार 509 रुपये और प्लेटेनियम की टिकट 15 हजार रुपये में टिकट मिलेगी. वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 25 हजार रुपये रखी गई है. जोकि रायपुर स्टेडियम में सबसे महंगी टिकट है.