शहडोल। MP BIG NEWS : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत खनन माफियाओं (sand mining mafias) ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, इस हादसे में पटवारी की मौत हो गई। वहीं इस हत्या कांड मामले में शहडोल पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने देवलोंद अवैध रेत के कारोबार से जुड़े 8 रेत माफियाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। जबकि 5 अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे है।
बता दें कि देवलोंद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा सहित रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वाले आरोपी नारायण सिंह व पवन सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में 5 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शहडोल जिले के गोपालपुर बरहाई से रेत उत्खनन कर मैहर जिले के कुबरी सोन नदी में रेत स्टॉक किया था।
अवैध खनन रोकने गए पटवारी की हत्या
मामला शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत का है। यहां शनिवार रात रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बने थे। शनिवार रात को प्रसन्न सिंह घाट पर 3 अन्य पटवारियों के साथ कार्रवाई के लिए गए थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन, आरोपी उन्हें रौंदता हुआ चला गया। सिर से पहिया गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।