खंडवा। MPNEWS : विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तिथि नजदीक आने के साथ ही नेता और प्रत्याशियों की धार्मिक यात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और गुरुओं से आशीर्वाद लिया। मंगलवार दोपहर में मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस गोविंद सिंह और भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर पूजा पाठ किया और अपनी अपनी पार्टी लो जीत की कामना भगवान भोलेनाथ से की है। श्री राजपूत ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और मां नर्मदा का अभिषेक किया। इस अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा की पालकी का भी उन्होंने दर्शन किया और विश्व शांति की कामना की।
उनका स्वागत मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया। भाजपा नेता विजयवर्गीय ने अपने गुरु और नर्मदा भक्त दादा गुरु की नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे।