नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 1104 पदों पर जारी किया गया है। भर्ती के जरिए फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, फाइटर इत्यादि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 25 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया(selection process)
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता(qualification)
नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई(apply)
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।