दंतेवाड़ा। जिले के गीदम वन क्षेत्र में तैनात एक वन आरक्षक की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वनरक्षक ड्यूटी पर तैनात था और इस दौरान उसे प्रक्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक वाहन नजर आया। वनरक्षक उस वाहन का पीछा कर रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी और वाहन चालक वहां से फरार हो गया। वनरक्षक भोलाराम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
ALSO READ – BIG NEWS : शराब दुकान में 14 लाख की लूट… चार बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर दिया लूट की घटना को अंजाम…. जांच में जुटी पुलिस
एक संदिग्ध वाहन का पीछा करते रविवार की रात वनरक्षक भोलाराम की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गीदम में तैनात वनरक्षक की रविवार को नाइट ड्यूटी थी। रात करीब 9 बजे उसने थाने के सामने से जाते एक संदिग्ध वाहन को देखा। जिसका पीछा करने स्कूटी पर ही निकल पड़े। उनके साथ तब उनका मित्र सुदरूराम भी था।
ALSO READ – ब्रेकिंग : दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश में JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद गिरफ्तार… पुलिस को मिले हैं ये सबूत
दोनों वाहन का पीछा करते जगदलपुर रोड की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस थाना से करीब 500 मीटर दूर एक पुलिया के पास लगाए गए पुलिस बैरियर को अंधेरे में देख नहीं पाए और टकरा गए। हादसे में भोलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मित्र सुदरूराम गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी के बाद गीदम पुलिस मौके पर पहुंच कर शव व घायल को हॉस्पिटल भिजवाया है।