Anju Returned India : पाकिस्तानी युवक के प्यार में पड़ने के बाद भारत छोड़ पाकिस्तान गई अंजू वापस लौट आई है। अंजू बुधवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटी है। गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान पहुंचने के बाद उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। अंजू का मायका ग्वालियर जिले के टेकनपुर में है।
बता दें कि अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी।
साल 2020 में फेसबुक पर हुई दोस्ती
दरअसल, साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया। दोनों की बातचीत वॉट्सएप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई।
21 जून को वीजा का आवेदन
अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन अड़चन थी वीजा की। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था। अंजू ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करती थी, जबकि उसका पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करता है। अंजू के पति अरविंद के मुताबिक, उनका परिवार मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है। जबकि अंजू का परिवार मध्यप्रदेश के ग्वालियर से है। अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी। अरविंद का धर्म क्रिश्चियन है, जबकि अंजू हिंदू है। अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया था।
अरविंद के पास हैं बच्चे
दरअसल, अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है। हाल ही में नसरुल्लाह ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों पर उन्हें पहले झूठ बोला था। नसरुल्लाह ने कहा था कि एक कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करने के दौरान चार साल पहले उनकी फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि साल 2018 में पहली बार मुलाकात हुई थी। हमें एक-दूसरे के देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से पूरी जानकारी ली।
‘पाकिस्तानी सेना से मेरा कोई संबंध नहीं’
IB और पुलिस ने अंजू से पाकिस्तानी रक्षा कर्मियों के साथ संबंध होने के बारे में पूछताछ की, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सेना के कर्मियों से उसका कोई संबंध नहीं है न ही वो सेना में किसी को जानती है. गौरतलब है कि अंजू को लेकर न सिर्फ आम लोगों बल्कि पुलिस के जहन में भी कई तरह के सवाल उठते रहे हैं।
पति को तलाक देकर पाकिस्तान जाएंगी अंजू
पुलिस ने अंजू से वापस पाकिस्तान जाने के बारे में भी सवाल किया. जिसके जवाब में अंजू ने कहा कि वो भारत में अपने पति अरविंद को तलाक देने के लिए आईं है. उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान वो अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी साथ में ले जाने की कोशिश करेंगी जो इन इन दिनों अपने पिता के साथ रह रहे हैं।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Anju, who had travelled to Pakistan in July returns to India
"I am happy…I have no other comments", says Anju pic.twitter.com/vKPUTsx4jx
— ANI (@ANI) November 29, 2023