गरियाबंद। जिले के राजिम थाना अंतर्गत नगर में संचालित एक निजी अस्पताल के खिलाफ मरीजो के परिजनों ने लापरवाही का मामला थाने में दर्ज कराने शिकायत पत्र दिया वंही अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा करने व अस्पताल बंद कराने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है ।
परिजनों के मुताबिक स्टॉफ नर्स ने डॉक्टर की गैर मौजूदगी में प्रसव कराया, जिसमें नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामला स्थानीय अस्पताल से जुड़ा होने के कारण पीड़ित के परिजनों ने राजिम थाना में मामला की शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के परिजन ने आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि 9 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने अपनी पत्नी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसी दिन देर रात स्टाफ नर्स ने उनका प्रसव कराया। प्रसव के दौरान ही नवजात की मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल का कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। परिजनो ने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा स्टाफ को कई बार महिला डॉक्टर बुलाने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने उसकी एक नही सुनी। अगले दिन दोपहर 12:00 बजे महिला डॉक्टर अस्पताल पहुंची। जब घटना के बारे में उनको बताया गया तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की गलती मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद रविवार को राजिम थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गईं साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीजो के परिजनों के अस्पताल में हंगामा किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है ।
राजिम थाना प्रभारी आरके साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरीश राजानी द्वारा शहर के सोनी एंड कौर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भी परिजनों के हंगामा किये जाने का शिकायत पत्र दिया है । जिस पर जांच की जा रही है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।