भोपाल। MP BIG NEWS : बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (Bhopal Gas Tragedy) पीड़ितों के पांच संगठनों भोपाल ग्रुप फॉर इनफॉरमेशन एंड एक्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। संगठन की रचना ढींगरा ने भोपाल गैस पीड़ितों से संबंधित तीन विषयों पर चर्चा की।
पहला
उन्होंने डाव केमिकल को भोपाल अदालत में पेश करने में अपनी हालिया जीत पर खुशी जाहिर की। कहा कि हमें खुशी है कि 39 वीं वर्षगांठ से ठीक पहले हम द डाव केमिकल कम्पनी, यूएसए के प्रतिनिधि को भोपाल जिला अदालत में पेश करने में सफल रहे हैं। यह कंपनी लंबे समय से भगोड़ी थी जिसे आखिरकार अदालत में पेश होना पड़ा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) सुनिश्चित करे कि डाव को भोपाल के उसके अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले।
भोपाल गैस हादसे की कहानी ताकतवर तरीके से बताने के लिए द रेलवेमेन के निर्माताओं और कलाकारों को धन्यवाद देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस श्रृंखला की सफलता अन्य फिल्म निर्माताओं को भोपाल में चल रही दुनिया की सबसे भयानक औदयोगिक हादसे की पूरी कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करेगी।