मध्य प्रदेश : MP NEWS : MP में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगानान मिजोरम) में हुए चुनाव के लिए वोटिंग ख़त्म होने के साथ आज देशभर में एग्जिट पोल जारी किया जाएगा। वहीं एग्जिट पोल आने के मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा चुनाव नतीजे पर बड़ा दावा किया है।
इन्हें भी पढ़ें : MP BREAKING : एसपी ले रहे थे क्राइम मीटिंग तभी आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में थाना प्रभारी पर लगाए कई गंभीर आरोप
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, “बीजेपी का समय खत्म, कांग्रेस का समय शुरू हो रहा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। बीजेपी के मंत्री अलग-अलग आंकड़े एग्जिट पोल को लेकर बता रहे हैं। इन्हें पता ही नहीं है कि वस्तुस्थिति क्या है। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बना रही है।”