भोपाल। MP BIG NEWS : कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जहां उन्होंने बताया कि एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त देना कर्मचारियों को दबाव और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की कोशिश की गई है। बालाघाट मामले में कहा कि 3 महीने पहले जिस नेता के सिफारिश पर कलेक्टर गए उन्ही के इशारे पर मत पत्र में गड़बड़ी की गई। चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि – कलेक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया, सिर्फ एसडीएम और तहसीलदार पर कार्रवाई हुई। वहीं वर्मा ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि बीजेपी के इशारे पर प्रीपेड पोल दिखाया गया है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से बेकार हो चुकी है। कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिराया, चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार दमदारी से बन रही है।
मिजोरम में बिना सहभागिता के कोई सरकार नहीं बन सकती है। कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल पिछली बार सही साबित हुए, कांग्रेस में कर्नाटक की सरकार बनी थी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की कोशिश की गई लेकिन वह डाटा हुआ है। कांग्रेस के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने वोट गिरते हुए देखें हैं। बीजेपी दिल्ली से लेकर राज्य तक घिनौना षड्यंत्र करती है। जो चैनल ने बीजेपी को बढ़त दी उन्हीं के पत्रकारों ने सवाल उठाए हैं नाकार दिया है, बीजेपी के सरकार बनाए जाने वाले एग्जिट पोल को लेकर कई सारे जिलों में घटनाएं हुई दिमनी, मुरैना और इंदौर में तलवारें तक चली है। कांग्रेस की सरकार बनेगी, दमदारी से बनेगी
, जो बिकाऊ थे वह जा चुके हैं। यह वही लोग थे जो राजा महाराजा के यहां मजदूर थे या ड्राइवरी करते थे।
– सज्जन वर्मा ने कहा कि अधिकारी समझदार है बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले अधिकारी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार बन रही है, कुछ अधिकारियों ने फोन करके बात भी कही है, यह इंडिकेशन है कि सरकार बदल रही है कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा अब साजिश कर्ता पार्टी बना है, जनवरी में कोई और साजिश फरवरी में कोई और साजिश बीजेपी करती है। साल 2020 में भाजपा साजिश से कांग्रेस अलर्ट, सज्जन सिंह वर्मा का बयान – दूध का जला हुआ भी छाछ फूंक फूंक कर पीता है। बीजेपी की ट्रेनिंग में बवंडर फैलने पर बोले – पिछले तीन-चार सालों में भाजपा किसी राज्य में चुनाव जीती नहीं है, सिर्फ षड्यंत्र और साजिश करके विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई है। बीजेपी झगड़ा करने के लिए तैयार है, कांग्रेस का कार्यकर्ता अलर्ट है।
सज्जन सिंह वर्मा बोले कि एक मामले में कोर्ट ने आज बरी कर दिया है, सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में दो ट्रक भर के नोट आ चुके है, अगर पता चल जाता तो लोगों को भेज देता।