भोपाल । 17 नवंबर को हुए मतदान के लंबे इंतजार के बाद अब मतगणना की घड़ी आ गई है 3 दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना धार के पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी जिसको लेकर संपूर्ण तैयारी पूरी हो गई है। जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से मतगणना की तैयारी में लगा हुआ है धार जिले के सातों विधानसभा की मतगणना धार में होगा । 3 दिसंबर की सुबह मतगणना वाले दिन सुबह 5 बजे से सुरक्षाकर्मि तैनात हो जाएंगे। ओर उसके बाद मतगणना में लगे कर्मचारियों की और अधिकारियों की इन्ट्री होगी जिसे लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
read more : MP NEWS : थाने के सामने युवक ने काटा खुद का गला, डॉक्टर ने किया मृत घोषित, इलाके में फैली सनसनी
मतगणना स्थल तक जाने के लिए दो गेट बनाये जा रहे हैं जिसमे गेट न. 1 से मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारी और मीडिया कर्मियों की इन्ट्री होगी और गेट न.2 से चुनाव में खड़े हुए अभ्यर्थी और उनके गणना एजेंट की इन्ट्री होगी मतगणना स्थल पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल या अन्य कोई उपकरण सभी के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। सबसे पहले सुबह 8 बजे डाकमत पत्रों की गिनती शुरू होगी जिसके बाद 8:30 बजे से EVM मशीन में डाले गए वोटों की गिनती होगी। हर विधानसभा के लिये एक कक्ष में 14-14 टेबले लगाई जाएगी।
विधानसभा के लिये 2 कक्षों में 18 टेबल लगाई जाएगी
सिर्फ धार विधानसभा के लिये 2 कक्षों में 18 टेबल लगाई जाएगी वही राउण्ड की अगर बात करे तो कुक्षी, गंधवानी, सरदारपुर के लिये 20-20 राउण्ड की मतगणना होगी मनावर के लिए 19 राउण्ड की मतगणना होगी और धरमपुरी और बदनावर के लिए 18 -18 राउण्ड की मतगणना होगी सब से कम धार विधानसभा के लिये 17 राउण्ड की मतगणना होगी। जिससे माना जा रहा है कि धार विधानसभा का परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद हैं.. मतगणना के लिये पूरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. जिसके लिए लगभग 450 सुरक्षाकर्मि तैनात रहेंगे ओर स्ट्रांग रूम से लेकर काउंटिंग रूम सहित पूरे परिसर में लगभग 100 कैमरे लगाये गए हैं वही मतगणना के लगभग 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं वही मतगणना को देखते हुए ट्राफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया हैं ।