धमतरी : CG NEWS : धमतरी जिले के आदर्श ग्राम पंचायत रुद्री में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिसे आनन फानन में अधिकारी नाक बचाने कचरे को स्वाहा कर रहे। बता दें बीते कई महीनो से रुद्री का यह चौक कचरा के अंबर के नाम से जाना जा रहा है, मतगणना के पूर्व संध्या ही कचरे को आग के हवाले किया गया, जबकि ग्राम पंचायत रुद्री आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त है।
रुद्री ग्राम पंचायत को जहां कलेक्टर से लेकर तमाम तरह के अधिकारी इस ग्राम पंचायत के दायरे में निवास करते हैं, बावजूद इसके यह ग्राम पंचायत की यह दुर्दशा रही, जब आदर्श ग्राम पंचायत का यह हाल है तो बाकी ग्राम पंचायत का छत्तीसगढ़ में क्या हाल होगा।
हम आपको बता दें 3 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे मतगणना शुरू होगा जिसमें पहले पोस्टल बैलट पेपर की गणना होगी उसके बाद Evm मतगणना 8:00 बजे से प्रारंभ होगी, जहां रुद्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है जहां तमाम तरह के अधिकारी कर्मचारी और आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों और उनके समर्थक भी रुद्री में रहेंगे, जिसके चलते आनन फानन में अधिकारियों ने नाक बचाने के लिए आग के हवाले कचरे के अंबर को किया अब यह दर्शाता है कि रुद्री किस स्थिति में है और इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है।