ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। MP Election 2023 Result Live : मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. 52 जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जा रही है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) जैसे राजनीतिक दिग्गजों समेत 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां वोटों की गिनती से पहले ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर चुके हैं।
****************************************************************
रीवा जिला अपडेट
राउंड 13
रीवा विधानसभा- भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रत्याशी शुक्ला 15447आगे
मनगवां-भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रजापति 17042आगे
देवतालाब -भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम 11038आगे
गुढ़ विधानसभा -भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह 3426 आगे
सिरमौर विधानसभा -भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह 2545आगे
सेमरिया विधानसभा – कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा 2632 आगे
त्योंथर विधानसभा – भाजपा सिद्धार्थ तिवारी 297आगे
मऊगंज विधानसभा – भाजपा प्रदीप पटेल 10639
*****************************************************************
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग चल रही है। पहला नतीजा शाजापुर जिले की कालापीपल से चौंकाने वाला रहा। यहां भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने 11941 वोट से जीत दर्ज कर कांग्रेस के मजबूत कैंडिडेट विधायक कुणाल चौधरी को 11941 वोट से हरा दिया।
शुरुआती रुझान में BJP बहुमत के पार है। BJP 157 और कांग्रेस
***************************************************************
मुरैना
दिमनी विधान सभा
राउंड 9
बीजेपी(नरेंद्र सिंह तोमर) – 30791
कांग्रेस( रविंद्र सिंह भिड़ौसा) – 12225
बीएसपी(बलवीर सिंह दंडोतिया)– 33193
आगे – 2402 से बीएसपी आगे
******************************************************************
होशंगाबाद में भाजपा के सीतासरन 6000 से ज्यादा वोटों से आगे
नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद सीट पर छह राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 6751 वोट वोटों से आगे चल रहे हैं। पांचवे राउंड तक सीतासरन को 25608 मत मिले थे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय भगवती चौरे को 17938 वोट मिले। वहीं सीतासरन शर्मा के भाई और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा 11957 मतों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं पिपरिया सीट पर चार राउंड के बाद भाजपा के ठाकुरदास 23319 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के विरेंद्र बेलवांशी 15332 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
************************************************************************
गृहमंत्री तीसरे राउंड में 2832 मतों से पिछड़े
दतिया से प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 2832 मतों से पिछड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभी शहरी क्षेत्र की मतगणना हुई है। यदि ग्रामीण क्षेत्र के मतों की गणना होगी तो कांग्रेस और बढ़त ले लेगी। उधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह की सातवें राउंड में बढ़त महज 635 मत रह गई। वहीं आठवें राउंड में सुमावली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंषाना तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
*********************************************************************
सागर जिले से सुरखी विधानसभा क्षेत्र से 5 राउंड के बाद भाजपा के श्री गोविंद सिंह राजपूत 577 वोट से पीछे
*********************************************************************
मुरैना ज़िला
दिमनी विधान सभा
भाजपा के नरेद्र सिंह तोमर
आगे
25824 भाजपा को मिले
बीएसपी के बलबीर दंडोतिया 25189 बीएसपी को मिले
कांग्रेस रवींद्र सिंह
8675 मिले
भाजपा 635 लीड से आगे
***********************************************************
7 राउंड
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट का कांटे का मुकाबला
छिंदवाड़ा
राउंड 5
बंटी साहू 22905
कमलनाथ 35147
कांग्रेस 12242 से आगे
चौरई 3 राउंड
लखन वर्मा – 12029
सुजीत चौधरी 12775
चौरई कांग्रेस 740 वोट से आगे
पांडूर्णा 5 राउंड
निलेश उइके 36128
प्रकाश uikey 26792
Nilesh 9336 वोट से आगे
सौसर
विजय चौरे 21004
नाना भाऊ 17815
3189 वोट से विजय आगे
परसिया
सोहन वाल्मिक 18442
ज्योति dehariya 16500
वोट से आगे 1942
अमरवाड़ा 5 राउंड
मोनिका 21537
कमलेश शाह
23735
कांग्रेस -2198 से आगे
जुन्नारदेव
नत्थान शाह
14957
सुनील uikey
16150
कांग्रेस – 1193 वोट से आगे
कुरवाई विधानसभा में 6 राउंड पूरे होने के बाद भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह सप्रे 7390 वोट से आगे चल रहे हैं उन्हें 6 राउंड में 28124 वोट मिले हैं कांग्रेस प्रत्याशी रानी अहिरवार को 20724 वोट मिले हैं