भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 3 राज्यों में साइक्लोन अलर्ट जारी किया है l तमिलनाडु, ओड़िसा, पुडुचेरी में 4 और 5 दिसंबर को तूफ़ान का असर देखा जाएगा l यहाँ तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है जबकि आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की गई है l IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र 2 दिसंबर को डीप डिप्रेशन में बदल गया अगले 12 घंटों में यह तूफान में बदल जाएगा l अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु में SDRF के 100 जवान तैनात किए गए।
तूफान के चलते सेंट्रल रेलवे ने 3 से 7 दिसंबर के बीच चलने वाली 144 ट्रेन को रद्द किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ, विशाखापत्तनम, तिरुपति, पुडुचेरी सहित अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा जनशताब्दी (ट्रेन नंबर 12077 और 12078), निजामुद्दीन चेन्नई दुरंतो (ट्रेन नंबर 12269 और 12270), गया चेन्नई एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12389 और 12390) और बरौनी – कोयंबटूर स्पेशल (ट्रेन संख्या 3357 और 3358) शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर की सुबह तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। उस समय तूफान की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे होगी। यह 100 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।