कर्नाटक के विजयपुरा में एक हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, विजयपुरा में एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढह जाने से 10 से अधिक श्रमिक अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए हैं।
read more : Karnataka : CM सिद्धारमैया को शख्स ने दी गाली, समर्थकों ने जमकर की पिटाई, मुख्यमंत्री के पोस्टर से मंगवाई माफी
जानकारी के मुताबिक यहां एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में काम करते समय मजदूरों पर अनाज की बोरियां गिर गईं। राहत और बचाव का काम जारी है। यह भी पता चला है कि बोरियों के नीचे दबे मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। लोगों को बाहर निकालने और बोरियों को हटाने में जेसीबी लगाई गई है।
मजदूरों की संख्या लगभग 10 से 12 लोगों के बीच
डिप्टी कमिश्नर टी भूबालन ने बताया कि सभी मजदूर गोदाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या लगभग 10 से 12 लोगों के बीच हैं। तीन मजदूरों को पहले ही बचाया जा चुका है, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।