भोपाल। MP BIG NEWS : भांडेर से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को इन चुनावों में पचास से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर इससे ज्यादा सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। अब इसी वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया राजधानी में गुरुवार दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। जहाँ समर्थकों में बड़ी संख्मा में महिलाएं भी शामिल रहीं। वहीं दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा चौक पहुंचे वहां उन्होंने फूल सिंह बरैया को रोका और काला टीका लगाया।
बरैया की इस कवायद को देखते हुए राजधानी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर फूल सिंह बरैया व उनके समर्थकों को आगे बढ़ने से रोक दिया। बरैया के समर्थक चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने और संविधान की रक्षा करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। बरैया के समर्थन में दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा चौक पहुंचे।
यहां पर समर्थकों की नारेबाजी के बीच दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया को मुंह काला करने से रोक लिया और काला टीका लगाकर औपचारिकता पूरी की गई। वहीं फूल सिंह बरैया ने कहा कि कि मैं जो कहता हुं वो करता हूं। उन्होंने भाजपा पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत का संविधान बचाने के लिए खून बहाकर लाल मुंह भी करना पड़ा तो उसके लिए तैयार हूं। यह जो ईवीएम मशीन है इसे बंद किया जाए फूल सिंह बरैया ने अपने मुंह पर गार्लिक भी पोती। इधर दिग्विजय सिंह ने भी बरैया के चेहरे पर काला टीका लगाया और कहा फूल सिंह बरैया को नजर नहीं लगे इसलिए मैं ने काला टीका लगाया है। तो वहीं कांग्रेस नेताओं EVM के पोस्टर पर भी कालिख पोती । हालांकि रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने बैरीगेट लगा दिए और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया जिससे फूल सिंह बरैया गवर्नर हाउस नहीं पहुंच पाए, फूल सिंह बरैया और दिग्विजय सिंह समीर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन वहीं पर स्थगित कर दिया और ईवीएम मशीन को चुनाव में बंद करने का आव्हान भी किया।