बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान कर दिया है. ये पर्यवेक्षक ही हर राज्य में वहां के विधायकों से बात करके सीएम के चेहरे के नाम का ऐलान करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है।
read more : CG NEWS : दो नाबालिग समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, आगजनी के कई बड़ी वारदात में थे शामिल
आपको बता दे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को चुना गया है.। माना जा रहा है कि 8 दिसंबर यानि आज पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं. वही 9 दिसंबर को राज्य में विधायक दल की बैठक होने की बात भी सामने आ रही है।विधायक दल की बैठक के साथ राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसी के साथ सोमवार को शपथ ग्रहण भी हो सकता है ।
छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा
छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा है। छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है, वो विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव हैं. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि इन सभी में से किसे सीएम की कुर्सी में बिठाया जाएगा।