MP BREAKING : मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली है, वहीं इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। जबलपुर में अब एक साथ कांग्रेस (Congress) के दो प्रदेश महामंत्रियों ने इस्तीफा दें दिया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता (State Congress General Secretary Ashok Gupta) और पंकज पांडे (State Congress General Secretary Pankaj Pandey) ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया, दोनों महामंत्रियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस के दोनों महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे, इस्तीफा देने वाले नेता नैतिक जिम्मेदारी और युवाओं को आगे बढ़ाने दलीलें की दे रहे है। इस दौरान अशोक गुप्ता ने कहा कि, मैंने इस्तीफा इसलिए दिया कि प्रदेश में नवयुवकों की टीम बनना चाहिए, जो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है, चुनाव एक प्रजातंत्र का हिस्सा है प्रजा द्वारा दिए गए निर्णय को सभी को स्वीकार करना पड़ता है। जिसके कांग्रेस पार्टी ने किया है।