छत्तीसगढ़ के बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर पुलिस चौकी के अधिकारी और उनकी टीम ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य जिलों से धान लाकर खपाने की कोशिश कर रहे है। दो व्यक्तियों को 180 पैकेट धान से भरी एक चार पहिया वाहन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है दरअसल भंवरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सारंगढ़ क्षेत्र की ओर से ग्राम करनापाली भँवरपुर की ओर आ रहे टाटा 810 CRX वाहन क्रमांक CG11AQ4066 में धान भरकर समिति और किसानों के पट्टे पर खपाने के लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस स्टाफ सारंगढ़ बार्डर के ग्राम करनापाली रवाना हुआ और सारंगढ की ओर से आ रही टाटा 810 CRX वाहन में 180 बोरी धान अवैध रूप से भँवरपुर की ओर लाते हुए मिला जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दाताराम कश्यप उम्र 26 वर्ष एवं ड्राईवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी करही जिला शक्ति का रहने वाला बताया है। उक्त वाहन के तालपतरी को हटवाकर देखने पर 180 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान कुल 72 क्विंटल, कीमती 1लाख 57 हजार 176 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होने पर परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के टाटा 810 CRX वाहन कीमत 6 लाख रूपये कुल 7 लाख 57 हजार 176 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 की कार्रवाई किया गया हैl