कोरिया। थाने से 2 किलोमीटर की दूरी पर अंधविश्वास का खेल चलता है और पुलिस व प्रशासन को इसकी भनक तक नही लगती। अंधविश्वास के खेल में कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है और पुलिस इससे अनिभिज्ञ रहती है। देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और गाँव मे कोरोना के नाम पर अंधविश्वास की घुट्टी पिलाई जा रही है। मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बरौता में कोरोना काल मे आस्था के नाम पर हजारों की भीड़ जुटाई जा रही है। यहां दुख दर्द के साथ कोरोना जैसी बीमारी भी ठीक करने का दावा किया जा रहा है।
ALSO READ – यात्रीगण कृपया ध्यान दे : अब हर रेलवे स्टेशन पर होगी डिजिटल लेनदेन की सुविधा… ट्रेनों में खाने-पीने की वस्तुएं बेचने वाले भी लेंगे डिजिटल पेमेंट… रेलवे बोर्ड ने दिए निर्देश
भरतपुर विकासखंड से 30 किलोमीटर दूर और कोटाडोल थाने से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस गाँव में अंधविश्वास के मेले में पहुचने वाले लोगो को इस बात से बरगलाया जा रहा है कि जो बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगाएगा उसे कोरोना जैसी बीमारी छू तक नही पाएगी। हर सोमवार को यहां सीधी जिले के महुआ गांव के तथाकथित बाबा द्वारा अंधविश्वास की खुराक जमकर पिलाई जा रही है। इसके एवज में बाबा द्वारा नारियल और पैसे की दक्षिणा ली जा रही है। जादू टोना के चक्कर में कई गांवों के लोग बाबा के पास आते हैं। ग्राम बरौता तिराहे पर बाबा स्थान पर शिव चर्चा के नाम पर अंधविश्वास का खेल यहां हर सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। पूरे कोरोना काल मे यहां हर सोमवार अंधविश्वास की भीड़ जुटी। आधुनिकता और विज्ञान के इस दौर में आज भी गांवों में अंधविश्वास हावी है। इसके नाम पर कारोबार भी चलता है।