संसद की सुरक्षा में चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है. संसद में बुधवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्धों के घुसने की घटना पर संसद भवन सुरक्षा स्टाफ के आठ 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।
बता दें कि सुरक्षा में चूक मामले में 5वें संदिग्ध विशाल शर्मा को भी पकड़ लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120B और 452 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कैसे यह सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से संसद में घुसे थे।
ससंद की सुरक्षा में चूक पर कमेटी गठित की गई
लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने ससंद की सुरक्षा में चूक पर कमेटी गठित की गई है. सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल इस के नेतृत्व में जल्द जांच शुरू होगी. दयाल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे। लोकसभा के अंदर जिस वक्त ये घटना हुई उस समय सदन के भीतर 100 से अधिक सांसद मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के कई नेता लोकसभा में मौजूद थे।