नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।
प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।
कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @BJP4India @BJP4MP @bjp_damoh
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) September 17, 2020
इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह बीमारी से ठीक हो चुके हैं लेकिन उनका पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। नितिन गडरकी ने कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।