सक्ती- सक्ती नगर में पैर पसारते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद सदस्य समाजसेवी रामकुमार गबेल ने जनसुरक्षा को देखते हुए जनपद कार्यालय सक्ती में हैंड सेनीटाइजर मशीन लगवाई है। जनपद सदस्य राम कुमार गबेल बातचीत में उन्होंने बताया कि जनपद में जनप्रतिनिधियों की आवाजाही होती है, और संक्रमण से सभी भयभीत है।इसी बात को देखते हुए उन्होंने हैंड सेनीटाइजर मशीन लगवाने की बात सोची।उनकी इस नेक सोच से जनपद पहुंचने वालोें को बहुत हद तक सुरक्षा मिलेगी। गौरतलब हो कि सक्ती जनपद पंचायत के अंतर्गत 73 ग्राम पंचायते है।और इन 73 ग्रामपंचायतों की जनसंख्या 1 लाख 36 हजार है।आए दिन किसी न किसी पंचायत के लोगों का सक्ती जनपद में आवाजाही होती ही है। जिसे देखते हुए रामकुमार गबेल की इस नेक पहल से सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी।