देशभर में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। शीत लहर के चलने ओर मौसम सर्द होने का प्रभाव सिर्फ इंसानो को ही नहीं बल्कि भगवानों को भी प्रभावित कर रहा है। ठंड के चलते जहां एक ओर तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है वही दूसरी ओर लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे है। तापमान में गिरावट के चलते भक्त भी अपने आराध्य के लिए चिंतित होने लगे है।
सीहोर नगर के प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर और चिंतामन गणेश मंदिर में भक्तो ने अपने आराध्य को गर्म कपडे पहनना शरू कर दिए है। इसके पीछे का कारण पूछे जाने पर भक्तों ने बताया कि, चूंकि मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान की मूर्तियों में प्राण वायु का संचार होने लगता है। जिसके कारण भगवानो को भी मनुष्यो की तरह हर मौसम प्रभावित करता है और इसलिए भगवान को ठंड के समय गर्म कपड़े पहनाये जाते है।