रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रोज हो रहे फैलाव के मद्देनजर चिंता का वातावरण बनता जा रहा है। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उनका अनुमान है कि अगले तीन हफ्ते कोरोना का तेज फैलाव कायम रह सकता है। अगर फैलाव को रोकना है कि हर किसी को यह कठिन निर्णय लेना होगा कि अधिक से अधिक समय घर पर रहें। शहर-गांव खुलने से अब गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैलने की आंशका है।
ALSO READ : COVID -19 : शुरूआती लक्षणों को न करें दरकिनार, तुरंत कराएं उपचार… अन्यथा…
लॉकडाउन पर ये कहा-
प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अब सरकार की क्या रणनीति होगी, जबकि केंद्र ने साफ कर दिया है कि अब प्रदेश अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं कर सकते। इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण अधिक है, वहां कलेक्टर इस बारे में फैसला कर सकते हैं कि लॉकडाउन लगाए रखना है या नहीं। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों, जहां संक्रमण बढ़ रहा है, वहां लॉकडाउन किए जाने की बात सामने आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये निर्णय संबंधित जिलों के कलेक्टर ले सकते हैं, लेकिन जहां संक्रमण अधिक दिख रहा है, वहां लॉकडाउन पर विचार किया जाना चाहिए। जिला प्रशासन को स्वविवेक से काम लेना चाहिए, कुछ पूछना है तो हम लोग मौजूद हैं राय देने के लिए।
ALSO READ : BREAKING : कोरोना की दवाई बता कर पिलाया तीन नाबालिग बच्चो को जहर… साथ ही पत्नी के साथ की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
लॉकडाउन करेंगे तो कोरोना खत्म, ऐसी बात भी नहीं
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि लॉकडाउन करेंगे तो कोरोना खत्म हो जाएगा, ये कहना भी लोगों को गुमराह करने वाली बात है। हमने देखा है कि पहले भी 50 दिन लॉकडाउन किया, इससे कोरोना खत्म हुआ क्या? कोरोना का हल लॉकडाउन नहीं है। थाली बजाईए, ताली बजाईए तो कोरोना भाग जाएगा, ये गुमराह करने वाली बात है। मैं जानता हूं कि लॉकडाउन करने से भी कोरोना खत्म नहीं होने वाला है, लेकिन धीमे करने में मदद करता है।
ALSO READ : पत्नी से बोला, कोरोना है बचूंगा नहीं… इधर प्रेमिका के साथ मना रहा था रंगरलिया… फिर हुआ यह…
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर क्या है रणनीति
छत्तीसगढ़ खासकर रायपुर में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है, इसे रोकने के लिए कोई रणनीति, आईडिया या विचार हैं? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक लोग घरों से आना-जाना नहीं बंद करेंगे तो अनजाने में संक्रमण ग्रहण करते जाएंगे। किसी ने दुकान खोली है, कोई समान खरीदने तो कोई बेचना में लगा है। अब तो केंद्र ने भी इन हालातों में कह दिया है कि प्रदेश लॉकडाउन नहीं करेंगे। ट्रेनें चला दीं, हवाई जहाज चला दिए। गाड़ियों से लोगों का आना जाना हो रहा है। लोग अगर इसकी गंभीरता को नहीं मानेंगे तो कोई भी रास्ता नहीं है कोरोना संक्रमण के प्रभाव को बढ़ने से रोकने का। अगर इसके प्रभाव को रोकना है तो नागरिकों को ये कड़ा निर्णय लेना पड़ेगा कि हम लोग घर से नहीं के बराबर निकलें। कम से कम दो हफ्ते तो नियंत्रण करके, कड़े कदम उठाने होंगे। मुझे नहीं लगता कि तीन हफ्ते के पहले कोरोना संक्रमण कम होने वाला है।