कांकेर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर रायपुर से बैलाडीला जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और बारह घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यात्री बस हादसे में मृतक लोगों के प्रति शोक जताया है, सीएम ने ट्वीट किया है कि-
ज़िला बालोद में सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुःखद है। मैंने दिवंगतों के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, एवं घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
ज़िला बालोद में सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुःखद है।
मैंने दिवंगतों के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, एवं घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) December 22, 2023
साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।