रतलाम। MP NEWS : आलोट गुरुवार को शमी फर्स्ट ग्राम धरोला एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों से तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित किया।
जानकारी के अनुसार धरोला निवासी राजू पिता भग्गू (30 ) जाति चंद्रवंशी ने दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की वृद्ध माँ ने बेटे को फंदे से झूलता देख आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। परिजन एवं ग्रामीण उसे तत्काल सरकारी अस्पताल आलोट लेकर आए जहां पर डॉक्टर रवि दिवाकर ने उसे मृत्य घोषित किया। जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने आलोट पुलिस थाने पर सूचना दी।
मामले की सूचना पर आलोट पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
मृतक के भाई भारत ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे उसके भाई ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उसे करीब 3:30 बजे सरकारी अस्पताल आलोट जहां पर शव परीक्षण के लिए डॉक्टर नहीं होने के कारण रात भर अस्पताल पर ही बैठना पड़ा। मृतक के परिजन पीएम के लिए पीएम के लिए इंतजार करता है।
मृतक के भाई भरत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे मेरे भाई की लाश सरकारी अस्पताल आलोट में पहुंच गई थी, लेकिन शनिवार सुबह 11:00 बजे तक भी उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया मौके पर पहुंचे उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद चंदेलकर, बीएमओ डॉक्टर रवि दिवेकर सहित कलेक्टर भास्कर लक्ष्य कर से चर्चा की उसके बाद मृतक का पीएम हुआ।