बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में बड़ा हादसा टल गया। एक चलती कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के दौरान कार सवार लोगों ने बाहर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जलकर खाक हो गई। हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से एक कंपनी के कर्मचारी कार से हैदराबाद जा रहे थे। ये लोग कार को ट्रायल पर लेकर निकले थे। इस दौरान बालोद-दुर्ग मार्ग पर गुंडरदेही के ग्राम डंगनिया के पास अचानक कार में आग लग गई। धुआं निकलते देख अंदर बैठे लोग बाहर कूदने लगे।
कार से धुआं निकलते देख कर्मचारी बाहर भागे
उनके बाहर निकलने के बाद कार में आग तेज हो गई। देखते ही देखते कार से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। थोड़ी ही देर में कार जलकर खाक हो गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी है। फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।