बिलासपुर। CG Train Cancelled : दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम का हवाला दिया है। काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने व नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक किया गया है। इसकी वजह से कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (22647) तीन जनवरी को और कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (22648) एक जनवरी को रद्द रहेगी।
इसी तरह यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (12251) नौ जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (12252) 11 जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह इस रूट से होकर अप-डाउन की अन्य ट्रेनों को भी प्रभावित किया गया है। जबकि इस सीजन में अधिकांश लोगों की योजना बाहर घूमने जाने की है।
इन ट्रेनों के मार्ग में किया परिवर्तन
रेलवे प्रबंधन ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। 31 दिसंबर व सात जनवरी को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – रायपुर – लखौली – विजीनगरम -दुववाड़ा- विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी। एक जनवरी व आठ जनवरी को मद्रास से प्रारंभ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा -दुववाड़ा- विजीनगरम – लखौली – रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (22647) तीन जनवरी को रद्द रहेगी।