भोपाल। कोरोना संक्रमण काल को सही मायने में 7 हो चुके हैं। इस बीच आए सभी पर्व में इसकी वजह से फीकापन नजर आया है। गणेशोत्सव कब आया और चला गया, अहसास तक नहीं हुआ, जबकि इस मौके पर पूरा देश पूरे 11 दिनों तक झूमता नजर आता था। अब बारी है दुर्गा पूजा की, जिसके लिए प्रशासनिक गाइड लाइन जारी कर दिए गए है। स्वाभाविक तौर पर इस उत्सव में भी कोरोना का ग्रहण तय है।
दुर्गा उत्सव को लेकर भोपाल जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिसके तहत दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट से ज्यादा नहीं होगी। गरबा और अन्य समारोह की भी अनुमति नहीं हैं। इसके साथ ही पंडाल की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होगी। नवरात्र के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रतिमा विसर्जन में 10 लोग से अधिक शामिल नहीं होंगे।